राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि
पिहोवा, 13 जनवरीपिहोवा प्रेस क्लब की ओर से पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में लोहड़ी पर्व का आयोजन आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री संगमेश्वर धाम अरूणाय के प्रबंधक भूषण गौतम ने शिरकत करते हुए कहा कि लोहड़ी का पर्व कृषि और प्रकृति को समर्पित होता है लोहड़ी का पर्व सुख समृद्धि व खुशियों का प्रतीक है लोग इस त्यौहार को मिलजुलकर मनाते हैं और खुशी में गीत गाते हैं। भूषण गौतम ने कहा कि शास्त्रों के अनुसार दक्षिणायन को देवताओं की रात्रि यानी नकारात्मकता का प्रतीक है और उत्तरायण को देवताओं का दिन यानी सकारात्मक का प्रतीक माना गया है। इस दिन सूर्य उत्तरायण की तरफ गति शुरू करता है । उन्होंने प्रेस क्लब के सभी सदस्यों को लोहड़ी एवं मकर संक्रांति की बधाई देकर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रेस क्लब के सभी सदस्यों ने एकत्रित होकर आग जलाई और आग में मूंगफली और रेवड़िया डालकर माथा टेका। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य कश्मीरी लाल गर्ग, पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी जसवीर सैनी, प्रेस क्लब के प्रधान किशोर शर्मा, सचिव राज कश्यप, अनिल बागड़ी, अभिषेक पूर्णिमा, नरेश वधवा, जसपाल गिल, संजीव बंसल,रमेश गर्ग, राजेश वर्मा,सत्यनारायण गुप्ता, संजय वर्मा सहित अनेक सदस्यगण मोजूद थे।