राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि
पिहोवा,
डीएवी कॉलेज में आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ और दमकल केन्द्र पिहोवा के संयुक्त तत्वावधान में अग्नि शमन एवम सुरक्षा जागरूकता पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ गुरिंदर मक्कड़ की अध्यक्ष्ता में दमकल केन्द्र पिहोवा से आई हुई टीम ने छात्रों और शिक्षकों को मॉक ड्रिल के माध्यम से अग्नि शमन एवम आपदा प्रबंधन के विषय में गहनता से जानकारी दी। प्राचार्य प्रो गुरिंदर मक्कड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज परिवार को आपदा नियंत्रण और राहत के लिए तत्पर रखने के उद्देश्य से कॉलेज आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ द्वारा समय समय पर इस प्रकार के आयोजन किए जाते हैं। मॉक ड्रिल सत्र में लीड फायरमैन श्री सतीश, श्री दीपक के साथ फायर ऑपरेटर श्री संदीप कुमार एवम श्री विनीत की टीम ने छात्रों को विस्तार से विभिन्न प्रकार के अग्नि शमन उपकरणों के विषय में गहनता से जानकारी देते हुए उन्हे आपात काल के स्थिति से निपटने के लिए जरूरी बातें बताई। छात्रों को टोल फ्री आपदा सहायता नंबर 112 के विषय में भी बताया गया। कार्यक्रम संयोजक यूथ रेड क्रॉस प्रभारी प्रो मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में सभी संकायों से छात्रों ने भाग लिया। छात्राओं ने भी मॉक ड्रिल में भाग ले कर स्वयं को आपदा प्रबंधन के लिए प्रतिबद्ध किया। इस अवसर पर प्रो दीप किरण, डॉ सुरेन्द्र शर्मा, डॉ अश्विनी शर्मा, डॉ गुरप्रीत कौर, डॉ सुमन सिरोही, एनएसएस कार्यक्रम आधिकारी डॉ अशोक दहिया, डॉ सुदीप, श्री अनिल मिगलानी, श्री दीपक शर्मा, प्रो रविंद्र कुमार,प्रो अजय, प्रो अनु विशेष रूप से उपस्थित रहे।