राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि
पिहोवा, 24 नवम्बर
मेंन चौक स्थित दक्षिणामुखी हनुमान मंदिर द्वारा कार्तिक मास के उपलक्ष्य में आयोजित शुक्रवार की प्रभात फेरी शिव सेना हिंदुस्तान के कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष जगीर सिंह मोर व जिला प्रभारी सुरेंद्र शर्मा द्वारा मंदिर परिसर में करवाई गई।
पंडि़त विजय शर्मा द्वारा विधिवत पूजा करवाने के बाद भजनों का सिलसिला आरंभ हुआ। मसू राम, सोनू पांडे, अश्विनी वासन, करण अत्री, रोशन लाल आजाद, विजय शर्मा सहित अन्य गायकों ने अपने गाए भजनों से अमृत वेला के माहौल को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया।
श्रद्धालुओं को भक्ति के रंग में रंगते हुए मंदिर के महंत महावीर दास ने कहा कि इस संसार में कोई भी इंसान ऐसा नही है जिसके जीवन में एक बार भाग्योदय का अवसर न आया हो, परंतु जब भाग्य भी देखता है कि वह व्यक्ति उसका स्वागत करने के लिए तैयार नही है तो वह उल्टे पांव वापिस चला जाता है। संत्संग सिमरण व सेवा भी जीवन की दशा व दिशा को सकारात्मक रूप से सुधारने में सहायक होते है।
प्रभातफेरी के समापन पर नगर पालिका अध्यक्ष आशीष चक्रपाणि व महंत महावीर दास ने शर्मा परिवार व जगीर सिंह मोर को स्मृति चिन्ह के रूप में बाला जी का स्वरूप भेंट किया।
इस मौके पर नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेंद्र ढिंगरा, विनोद डोलिया, गोपाल भल्ला, बेबी खन्ना, योगेश दत्ता, संजीव कुश, शिवसेना के हलका प्रधान रोशन लाल शर्मा, शमां रानी, शिवानी, मयंक शर्मा, राजकुमार शर्मा सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।