प्रदेश के अनुदान प्राप्त कॉलेजों के स्टाफ का सरकारी कॉलेजों मे समयोजन सराहनीय: कंडेला खाप

राजेश वर्मा।
पिहोवा,

कंडेला खाप के प्रधान टेक राम कंडेला ने कहा कि भाजपा सरकार ने ऐडेड कॉलेज के स्टाफ को टेकओवर करके सरकारी महाविद्यालयो में समायोजित करने का वादा किया था जो अब पूरा होता नजर आ रहा है। इन महाविद्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को 95% अनुदान सरकार देती है, जबकि 5% प्रबंधक समितियों द्वारा दिया जाता है । सरकार द्वारा 95% हिस्सा दिए जाने के बाद भी इन संस्थाओं का कंट्रोल सरकार के पास नही है। इसके विपरीत इन संस्थाओं पर कुछ परिवारों का कब्जा हो गया है । ऐडेड कॉलेज टीचिंग और नॉन टीचिंग यूनियन पिछले 9 सालों से स्टाफ के सरकारी महाविद्यालयों में समायोजन के लिए संघर्ष कर रही है । इसके विपरीत सरकारी कॉलेजों में शिक्षकों के लगभग 60% पद खाली पड़े हैं ।ज्यादातर सरकारी महाविद्यालय ग्रामीण परिवेश में है और उनमें शिक्षकों की भारी कमी है। जिसका सीधा असर छात्रों की शिक्षा पर पड़ रहा है । ऐडेड कॉलेजों के स्टाफ को सरकारी महाविद्यालयों में समायोजित करने से शिक्षक और गैर शिक्षक स्टाफ की कमी पूरी होगी जिसका सीधा लाभ छात्रों को होगा। सरकारी महाविद्यालयों में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलनी सुनिश्चित होगी।  स्टाफ का सरकारीकरण होने आम जनता मे एक विश्वास की भावना बनेगी की सरकार आमजन से किए वायदे पूरे कर रही है ।  कंडेला खाप प्रधान धर्मपाल ने भी इस कार्य को लेकर हरियाणा सरकार की सराहना की। साथही अजयराम, श्रीमान बीरा पूर्व सरपंच, अजमेर रेढू, झुरा, जयपाल सरपंच, रमेश सरपंच, डालमवाला, बेदी शर्मा आदि समाजसेवियों ने बीजेपी सरकार के इस कार्य पर सहमति जताई।

कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन पिछले 9 वर्षों से टेकओवर के लिए संघर्षरत है और सरकारी महाविद्यालयों में समायोजित होने तक प्रयासरत रहेंगे । टीचिंग 7वें वेतनमान के अनुसार संशोधित एचआरए, एक्स ग्रेशिया, एनपीएस स्टाफ की ग्रेच्युटी, मेडिकल, समय पर सैलरी नही मिलना सहित अनेक लाभ नही मिलते । सरकार से निवेदन है कि ऐडेड कॉलेज स्टाफ का जल्द से जल्द सरकारी महाविद्यालयों में समायोजन किया जाए । 

डॉ सुदीप
महासचिव
कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन

Post a Comment

Previous Post Next Post