राजेश वर्मा।
पिहोवा, 23 नवंबर
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पिहोवा में 28 नवंबर प्रात: 9.30 बजे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता जॉब मेले का आयोजन किया जाएगा। प्रधानाचार्य जगमोहन ने कहा कि इस शिक्षुता मेले में गोदरेज इंडस्ट्री मोहाली, याजाकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भिवाड़ी, टयाटू मानेसर, इस्जक इंडस्ट्री यमुनानगर, यशस्वी एकेडमी मोहाली, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड मोहाली, गोदरेज प्राइवेट लिमिटेड मोहाली, सैनसन पेपर इंडस्ट्रीज लिमिटेड पिहोवा जैसी बड़ी कंपनियां शिरकत करेंगी। यह कंपनियां आईटीआई पास आउट छात्रों के अपरेंटिस व जॉब नियुक्ति के लिए इस मेले में आ रही हैं। ये कंपनियां फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, आरएंडएसी मैकेनिक, वायरमैन, टर्नर, ड्राफ्ट्समैन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिकल, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, कारपेंटर, वेल्डर, स्टेनो इंग्लिश व हिंदी, ट्रैक्टर मैकेनिक, कोपा व प्लंबर सहित अन्य ट्रेडों के आईटीआई के छात्रों का साक्षात्कार करेंगी। मेले में सभी फ्रेशर व अनुभव वाले आईटीआई पास छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। इसके लिए डीजीटी मेला पोर्टल लिंक डीजीटी.जीओवी.इन पर आईटीआई अपरेंटिस मेला पर पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें