हरियाणा में विधानसभा चुनाव लडेगी हिन्दुस्तान शक्ति सेना

ब्यूरो चीफ राजेश वर्मा।
कुरुक्षेत्र,
हरियाणा में विधानसभा चुनाव लडेगी हिन्दुस्तान शक्ति सेना । इसी कड़ी में शक्ति सेना की और से पिहोवा विधान सभा क्षेत्र से राष्ट्रीय प्रमुख पवन गुप्ता के दिशानिर्देश अपने उम्मीदवार के रूप में जगीर मोर को अपनी किस्मत आजमाने का निर्णय लिया है । इस निर्णय के प्रति जगीर मोर ने कहा की वो लंबे समय से पिहोवा की जनता के सुख दुख में हमेशा साथ खड़े रहे है और पिछले काफी समय से सामाजिक सगठनों के माध्यम से पिहोवा विधान सभा क्षेत्र में जनता की सेवा करते हुए लोगो के बीच भाई चारा कायम किया है लेकिन आज के इस दौर में भ्रष्ट राजनेताओं के कारण जनता में रोष व्याप्त है जिस कारण से उन्होंने इस भ्रष्ट तंत्र को मिटाने के लिए स्वयं ही जनता के सहयोग से इन भ्रष्ट नेताओ को इस दौड़ से बाहर करना जरूरी है ताकि मैं अपने लोगो के लिए राजनीति में आकर कुछ कर सकूं । भ्रष्ट राजनेताओं की कार्यप्रणाली से मन में बहुत पीड़ा होती हैं इसका निवारण राजनीति में आकर ही किया जा सकता है । मुझे पूर्ण विश्वास है की पिहोवा हल्का की जनता हमारा साथ देगी जिससे हमे यह शक्ति मिलेगी । जनता द्वारा दी गई शक्ति के दम पर इन भ्रष्ट नेताओ को स्लाखो के पीछे धकेल कर हल्के की जनता को हमेशा के लिए लूट से निजात मिलेगी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post