डी.ए.वी. कॉलेज, पिहोवा में आज 23.11.2023 अल्कोहल अवेयरनेस प्रोग्राम के अंतर्गत एक लेक्चर का हुआ आयोजन

राजेश वर्मा।
पिहोवा,

डी.ए.वी. कॉलेज, पिहोवा में आज  23.11.2023 अल्कोहल अवेयरनेस प्रोग्राम के अंतर्गत एक लेक्चर का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य वक्ता डॉक्टर संतोष कुमार दुबे, एसोसिएट प्रोफेसर, कॉमर्स ,डी.ए.वी. कॉलेज, सढोरा ( यमुनानगर ) के द्वारा विचार व्यक्त किए गए। इसका आयोजन डॉक्टर सुदीप कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर,पॉलिटिकल साइंस, डी.ए.वी. कॉलेज, पिहोवा के द्वारा आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता के द्वारा छात्रों को शराब के हानिकारक दुष्परिणामों के विषय में अवगत करवाया गया। इस लेक्चर में विभिन्न छात्रों के साथ-साथ प्रोफेसर आदित्य  भी उपस्थित रहे।

मुख्य वक्ता ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि, हमें हर तरह की नशे से दूर रहना चाहिए। क्योंकि यह सभी बुराइयों की जड़ है तथा अपना ध्यान और अपना मन सकारात्मक कार्यों में लगाना चाहिए। इससे न सिर्फ हमारी बल्कि परिवार व देश की भी उन्नति होती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post