ब्यूरो चीफ राजेश वर्मा।
कुरुक्षेत्र, 19 जून
जिला सडक़ सुरक्षा समिति, सुरक्षित स्कूल वाहन पालिसी तथा ब्लैक स्पाट के संदर्भ में जिलास्तरीय समन्वय समिति कुरुक्षेत्र की बैठक आयोजन 15 जून 2023 को किया जाना था, लेकिन प्रशासनिक कारणों से इस बैठक को स्थगित कर दिया गया है। अब इस बैठक का आयोजन 23 जून को दोपहर 1 बजे लघु सचिवालय के सभागार में होगा। इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त शांतनु शर्मा करेंगे। यह जानकारी जिला परिवहन अधिकारी एवं सचिव प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण कुरुक्षेत्र उर्मिल श्योकंद ने दी है।