राजेश वर्मा।
कुरुक्षेत्र 2 मई
जिला रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से एनएसओ द्वारा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में युवा खिलाडिय़ों ने बड़ चढ़ कर भाग लिया। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ सुनील कुमार द्वारा रक्त दाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया गया। उन्होने कहा कि जीवन में रक्त दान अवश्य करना चाहिए। रक्त दान करना पुण्य का कार्य है। रक्तदान करके हम किसी अनजान व्यक्ति की जान बचा सकते है। इसलिए हमारे जीवन में रक्तदान का महत्व है इस अवसर पर जयवीर आर्य स्टेट प्रेजिडेंट एनएसओ, सौरभ कुमार जिला प्रधान, जिला रेड क्रॉस सोसाइटी से ओम प्रकाश लिपिक मौजूद रहे।