पराली प्रबंधन प्रोत्साहन राशि के लिए 20 दिसंबर तक कर सकते है आवेदन




राजेश वर्मा।
कुरुक्षेत्र 17 दिसंबर 

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डा. प्रदीप मील ने कहा कि बेलर से पराली की गांठे बनवाने व मशीनों से मिट्टी में मिक्स करने पर सरकार द्वारा 1 हजार रुपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। इसके तहत पोर्टल पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2022 निर्धारित की गई है। जिन किसानों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे किसान अपना आवेदन कर सकते है। इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने आवेदन किया है वे किसान अपने आवेदन प्रिंट निकाल कर अपे क्षेत्र के कृषि अधिकारी के पास ले जाए। गांव स्तरीय कमेटी जिसके मैंबर उस क्षेत्र के पटवारी, ग्राम सचिव और कृषि विकास अधिकारी है, द्वारा वेरिफिकेशन उपरांत किसानों का क्लेम जिला स्तरीय कमेटी को अनुमोदन हेतू भेजा जाएगा। इसके उपरांत प्रोत्साहन राशि किसान के बैंक अकाउंट में जमा करवा दी जाएगी। किसानों से यह भी अपील की जाती है कि वे अपना वही बैंक अकाउंट आवेदन पत्र के साथ लगाए जो चालू हो तथा जिसमें पहले विभागीय सहायता राशि प्राप्त होती हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post