नगर निकाय चुनाव को लेकर खेल मंत्री ने ली भाजपा पदाधिकारियों की बैठक 24 अप्रैल को पानीपत में गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर होने वाले समागम को लेकर लगाई ड्यूटी


इस्माइलाबाद, 20 अप्रैल

    हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि 24 अप्रैल को पानीपत में हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व पर प्रदेश स्तरीय समागम आयोजित किया जाएगा। जिसमें पूरे देश भर से लाखों श्रद्धालु शामिल होंगे। समागम को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी राजनीतिक दलों एवं सभी देशवासियों को इसका निमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम गैर राजनीतिक होगा। खेल मंत्री संदीप सिंह समागम की तैयारियों को लेकर शहर वासियों की बैठक में बोल रहे थे। इसके बाद उन्होंने एक निजी पैलेस में नगर पालिका चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में विधायक विनोद भ्याणा विशेष तौर पर पहुंचे। इस अवसर पर खेल मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिहोवा हलके के विकास के लिए 200 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात दी है। कोरोना और किसान आंदोलन में भाई बाधाओं के बाद अब विकास कार्य तेज किए जाएंगे। विधायक विनोद भयाना ने कहा कि नगर पालिका चुनाव ने प्रत्येक कार्यकर्ता को कड़ी मेहनत करनी होगी। सभी का लक्ष्य मछली की आंख की तरह केवल चुनाव की जीत पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता मेहनती है और जल्द ही जीत के इस लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजकुमार सैनी, जिला सचिव रेणु खुंगर, विस्तारक नरेंद्र पाल डाबला, नगर निकाय चुनाव प्रभारी भारत भूषण जुयाल, विस्तारक सोमवीर कुंडल, मंडल अध्यक्ष चिरंजीव गर्ग, लाडी पाल, जिंदर पाल, प्रहलाद भगत शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी अश्वनी शर्मा प्रदीप शर्मा खेड़ी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
   

Post a Comment

Previous Post Next Post