भगवान श्री चन्द्र देव जी के पावन प्रकट दिवस पर भव्य आयोजन, महंत श्री राजेंद्र पुरी जी महाराज पहुंचे

राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि 
पिहोवा,
पिहोवा में भगवान श्री चन्द्र देव जी के पावन प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य भंडारे में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस धार्मिक अवसर पर प्रातः भगवान श्री चन्द्र देव जी की आरती संपन्न हुई और दोपहर को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जग ज्योति धाम बिजड़पुर से पधारे महंत श्री राजेंद्र पुरी जी महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहे, जहां श्रद्धालुओं ने उनका हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया। महंत श्री राजेंद्र पुरी जी महाराज ने अपने आशीर्वचनों में धर्म, भक्ति और सेवा को जीवन का आधार बताते हुए समाज को सद्भावना एवं सत्य मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। इस आयोजन का संचालन महंत तरण दास, महंत चन्द्र प्रकाश और महंत दीपक प्रकाश द्वारा किया गया। पूरे आयोजन में भक्तिमय वातावरण बना रहा और श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post