संजय वर्मा l
पिहोवा, 11 सितंबर :
गुरुद्वारा रोड केशव विहार स्थित श्री अनंत प्रेम आश्रम में श्री श्री 108 संत प्रेम दर्शनानंद महाराज के आशीर्वाद से चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन अमृतमय कथा का रसपान करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ जमा रही।
कथा में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता अक्षय नंदा ने पहुंचकर आरती में भाग लिया।
व्यास पीठ से संत प्रेम साधनानंद ने श्री धु्रव जी व प्रहलाद का चरित्र सुनाते हुए बताया कि पांच वर्ष की आयु में ध्रुव जी ने कठिन तपस्या करके प्रभु को प्राप्त कर लिया था। भक्ति में अपार शक्ति निहित होती है। भगवान नाम जाप से सारी विपतियों का नाश होता है इस जगत में भगवत कृपा के बिना कुछ भी संभव नही है। इसलिए सभी को अच्छे कर्मो के प्रति आकृष्ट होना चाहिए।
भाजपा नेता अक्षय नंदा ने अपने संदेश में कहा कि श्रीमद् भागवत कथा मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती है। भागवत कथा ही साक्षात कृष्ण है और जो श्री कृष्ण है वहीं साक्षात भागवत है। उन्होंने कहा कि भागवत कथा भक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है। जिस स्थान पर कथा होती है वहां साक्षात भगवान विराजमान होते है।
संत प्रेम आराधना नंद ने बताया कि यह सात दिवसीय कथा 8 से 14 सितंबर तक चलेगी। जिसका समय सायं 4 से 7 तक है। आश्रम प्रबंधन ने कथा में आए हुए मुख्यअतिथियों, यजमान एवं श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर मुख्य यमजान के रूप में अनाज मंड़ी के प्रधान नवीन गर्ग, डा. राजिंद्र मंगला, पं. दिनेश ज्योतिषि, रजत शर्मा, पं. संजीव शर्मा, मनमोहन चक्रपाणि, सुनील बजाज सहित पंडित मुकेश शास्त्री, वीरेंद्र शर्मा, नरेंद्र छाबड़ा, दौलत राम चावला, गौरव आहूजा, मोंटी मोहन पुरी, टीटू मुखीजा, विजय छाबड़ा व भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
मुख्यातिथि भाजपा नेता अक्षय नंदा को स्मृति चिन्ह भेंट करती संत आराधना नंद व संत साधना नंद।
..........................
Tags
पिहोवा