राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि
पिहोवा ,सीता सेवा सदन पिहोवा में सेवा सनातन समिति के द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन भागवताचार्य श्री मनीष वत्स ने रुक्मणी और कृष्णा सवांद का व्याख्यान करते हुए सभी श्रद्धालुओं को भक्ति व आनंद से सराबोर कर दिया और रुक्मणी कृष्ण संवाद सुनाया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार भगवान भोलेनाथ भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करने के लिए रासलीला में गोपी बनकर आए और गोपेश्वर महादेव के नाम से प्रसिद्ध हुए।। इस अवसर पर पार्षद विकास चोपड़ा, वीरेंद्र टंडन , राजेश वर्मा, नितिन पुरी, लोकेश दहूजा, प्रवीण उपाध्याय, चिराग, सचिन मित्तल, प्रवेश कुमार, गौरव व प्रशांत शर्मा मौजूद रहे।
Tags
पिहोवा