जलभराव जैसी स्थिति से बचाव के लिए अधिकारियों की लगाई गई डयुटी
दवाईयों, खाद्य सामग्री का प्रबंध करना सुनिश्चित करेंगे अधिकारी
आमजन को बिना किसी कारण के घर से न निकलने के लिए किया आग्रह
राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि
पिहोवा 2 सितम्बर -
उपमंडल अधिकारी नागरिक अभिनव सिवाच ने कहा कि हिमाचल व उत्तरी क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण मारकंडा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जिस कारण पिहोवा उपमंडल में भी बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है। पिहोवा के निचले इलाकों में जलभराव होने, यातायात बाधित होने तथा अन्य समस्याएं पैदा होने की प्रबल संभावनाए हैं। इसलिए प्रशासन द्वारा अधिकारियों की टीमे गठित की गई हैं, जो दिन-रात बाढ़ स्थिति पर निगरानी रखेंगी तथा आमजन की सुरक्षा का ध्यान रखेंगी।
एसडीएम अभिनव सिवाच ने कहा कि गांवों में व्यवस्था के लिए अधिकारियों की टीम नियुक्त की गई है। जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता सुमित गर्ग व जनस्वास्थ्य विभाग के उपमंडल अभियंता अजय को पिहोवा के गांव कराह साहिब, अधोया व दीवाना के लिए नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त तहसीलदार पिहोवा पूनम व इस्माईलाबाद तहसीलदार सागर को गांव अजमतपुर, खंजरपुर तथा झांसा के लिए तथा नगरपालिका सचिव इस्माईलाबाद प्रिंस व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी इस्माईलाबाद अंकित पुनिया को गांव टबरा, नैसी, जलबेड़ा तथा गंगहेड़ी के लिए नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, किसी भी नागरिक को पैनिक होने की जरुरत नहीं है। उन्होंने नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि वो बिना कारण घर से बाहर न निकलें। जरुरी होने पर पानी की स्थिति का पता करने के बाद ही बाहर जाएं।
उन्होंने कहा कि 13 अगस्त व 14 अगस्त को हुई बारिश के बाद ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला गया था। इस पोर्टल में बरसात से प्रभावित 75 गांवों को शामिल किया हुआ है। मौजूदा जलभराव की स्थिति से यदि इनके अतिरिक्त कोई गांव प्रभावित होता है तो उसको भी पोर्टल में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि किसान किसी कारण से पोर्टल पर आवेदन नहीं कर पा रहे हैं तो उन गांवों में प्रशासन की तरफ से स्पेशल कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस पोर्टल पर ग्रामीण अपनी किसी भी प्रकार की हानि का आवेदन कर सकते हैं।
Tags
पिहोवा
