अभिषेक पूर्णिमा
पिहोवा, 30 अगस्त।डेरा सचखंड ईशर दरबार जुरासी की ओर से पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए लंगर सेवा शुरू की गई। शनिवार को बाबा मणि सिंह की देखरेख में लंगर सामग्री के ट्रकों सहित संगत को रवाना किया गया। इससे पहले पंजाब में आपदा पीड़ितों को जल्द राहत मिलने के लिए अरदास की।
लंगर सामग्री की खेप को रवाना करते हुए भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष गीता शर्मा और सिटी थाना के एसएचओ नरेश कुमार ने हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि ब्रह्मलीन संत बाबा मान सिंह के दिखाए मानवता की सेवा के मार्ग का अनुसरण करते हुए डेरा संगत लगातार सामाजिक कार्यों में लगी हुई है। अपने जीवन काल में संत बाबा मान सिंह ने केरल व महाराष्ट्र से लेकर देश के विभिन्न क्षेत्रों में प्राकृतिक आपदा पीड़ितों के लिए लंगर लगाकर उनकी मदद की। अब बाबा मणि सिंह एवं संगत बाबा मान सिंह की चलाई जन सेवा की परंपरा को आगे बढ़ा रही है। लंगर के बारे में जानकारी देते हुए डेरा की ओर से संत बाबा मणि सिंह ने बताया कि जालंधर के पास बेगोवाल में लगातार ये अटूट लंगर जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि पूरी संगत पंजाब के लोगों के साथ खड़ी है। संत बाबा मान सिंह का पंजाब से विशेष प्रेम रहा है। वहां के लोगों को जो भी जरूरत होगी। उसके लिए कोई कमी शेष नहीं रहने दी जाएगी। आटा, चावल, सब्जियां लेकर कई ट्रक और संगत वहां के लिए रवाना हो चुकी है।
इस मौके पर बाबा दिलबाग सिंह, बाबा सुरजीत सिंह, बाबा बलविंदर सिंह, बाबा निर्मल सिंह, पूर्व सरपंच निशान सिंह, कृपाल सिंह, जरासी के सरपंच राव वीरेंद्र, जसबीर सिंह जस्सी, मस्तान सिंह, बलविंदर सिंह सहित भारी संख्या में संगत मौजूद रही।