अभिषेक पूर्णिमा
पिहोवा, 17 अगस्त: समाज में स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में एक बेहतरीन कदम पिहोवा। शहर में शुभकर्मण चैरिटेबल सोसायटी द्वारा पृथु पार्क में सब्जियों के हर्बल जूस का भंडारा लगाया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों को ताजगी से भरपूर और पौष्टिक जूस वितरित किया गया। यह आयोजन समाज में स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में एक बेहतरीन कदम माना जा रहा है। समाजसेवियों नगरपालिका प्रधान पम्मा अरोड़ा, दीपक बवेजा, वरुण अत्री, रोहित शर्मा, सतीश छाबड़ा, मुकुट बिहारी, जसबीर आदि ने कहा कि हर्बल जूस प्राकृतिक तत्त्वों से भरपूर होता है, जो शरीर को तंदुरूस्त रखने में मदद करता है। भंडारे का आयोजन इस बात का संदेश देता है कि हमें स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए और प्राकृतिक उपायों को प्राथमिकता देनी चाहिए। शुभकर्मण सेवा सोसायटी के सदस्यों ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में सकारात्मक सोच और एकता पैदा करते हैं। जन्माष्टमी के उत्सव के दौरान यह भंडारा ना सिर्फ लोगों के शरीर को पोषण देता है, बल्कि मन को भी सुखद अनुभव कराता है। स्थानीय युवा, बुजुर्ग और बच्चे सभी इस आयोजन में उत्साहपूर्वक शामिल हुए। इस पहल को देखते हुए आसपास के ग्रामीण भी इस तरह के प्रयासों की सराहना कर रहे हैं।
