सावन के 28वें दिन जग ज्योति दरबार बिजड़पुर में मनाया गया ओ.पी. जिंदल का जन्मदिवस

रुद्राभिषेक व पौधारोपण के साथ श्रद्धांजलि अर्पित
राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि
बिजड़पुर,

सावन मास के 28वें दिन जग ज्योति नर्मदेश्वर महादेव मंदिर, बिजड़पुर में धार्मिक और पर्यावरणीय चेतना से ओतप्रोत आयोजन हुआ। इस अवसर पर सबसे पहले मंदिर प्रांगण में रुद्राभिषेक सम्पन्न हुआ, जिसमें राजकुमार ने परिवार सहित यजमान के रूप में भाग लिया और विधिविधान से भगवान शिव का जलाभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। रुद्रपाठ और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर परिसर शिवमय हो उठा, और श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से पूजन में भाग लेकर शिव कृपा का अनुभव किया।

रुद्राभिषेक उपरांत स्वर्गीय ओम प्रकाश जिंदल जी के जन्मदिवस की स्मृति में मंदिर परिसर में एक पौधा रोपित किया गया, जिसे महंत राजेंद्र पुरी जी महाराज ने स्वयं जल अर्पित कर श्रद्धापूर्वक लगाया। इस प्रतीकात्मक पौधारोपण के माध्यम से ओ.पी. जिंदल जी के सामाजिक योगदान को स्मरण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया गया।

मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद और पेयजल की उत्तम व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और इस धार्मिक व प्रेरणादायक आयोजन को सफल बनाया। सावन मास के समापन की ओर बढ़ते इन दिनों में शिव आराधना का सिलसिला लगातार जारी है, और श्रद्धालु प्रतिदिन शिव कृपा प्राप्त करने मंदिर पहुंच रहे हैं।
👉 
👉 *चैनल को सबस्क्राइब, लाइक व शेयर करें।* 
👉 BUREAU CHIEF ( Rajesh Kumar) KURUKSHETRA , kurukshetra Bhoomi Hindi Newspaper
https://youtube.com/@haryanabreakingnews24?si=8hxqWHuqHXz8m1i
https://www.facebook.com/hbnew24
https://www.citybreakingnews24.in

Post a Comment

Previous Post Next Post