अभिषेक पूर्णिमा/राजेश वर्मा
पिहोवा 1 जुलाई - पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में थाना शहर पेहवा पुलिस टीम ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोप में सुभाष शर्मा वासी मिथाना जिला जींद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 29 मार्च 25 को अमन वासी पेहवा जिला कुरूक्षेत्र ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह विदेश जाना चाहता था। इसके लिए उसने अपने एक जानकार के माध्यम से अनाज मंडी पेहवा में सुभाष शर्मा से मुलाकात की थी। उसने उसको बताया गया कि वह विदेश भेजने का काम करता हैं। विदेश कनाडा भेजने के लिए उनके बीच 25 लाख रुपये में बात तय हुई। उसने आरोपियो को करीब 9 लाख रूपये व कागजात दे दिए। दिंनाक 18 नवम्बर 24 को उसने आरोपी के खाते में करीब 3 लाख रुपये और जमा करवा दिए। आरोपी ने उसको दिल्ली से अजरबेजान की टिकट व वीजा देकर कहा की वह उसको कुछ समय बाद कनाडा भेज देगा। अजरबेजान जाने के बाद आरोपी ने उसके फ़ोन उठाने बन्द कर दिए। कुछ समय वह भारत वापस आया। जब उसने इस बारे आरोपी से बात की तो उन्होंने कहा की वह उसके पैसे जल्द वापस कर देगा। लेकिन ना तो आरोपी पैसे वापस कर रहा हैं ना ही उसको विदेश भेज रहा है। जिसकी शिकायत पर थाना शहर पेहवा में धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज करके जांच की गई।
दिनांक 30 जून 25 को थाना शहर पेहवा प्रभारी उप निरीक्षक जानपाल के मार्गनिर्देश में सहायक उप निरीक्षक देवेन्द्र कुमार, पीएसआई सतनाम व सिपाही महेंद्र सिंह की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रूपए की धोखाधड़ी करने के सुभाष शर्मा वासी मिथाना जिला जींद को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया ।