जग ज्योति दरबार के साथ मिलकर करेंगे सनातन धर्म के लिए कार्य
ब्यूरो चीफ राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि
कुरुक्षेत्र,
बिजड़पुर स्थित जग ज्योति दरबार में चल रही 41 दिवसीय पंच धूणी अग्नि तपस्या के 39वें दिन आज दरबार में श्रद्धा और आस्था का विशेष संगम देखने को मिला, जब शिव सेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता विशेष रूप से दरबार पहुंचे और महंत राजेंद्र पुरी जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। उनके साथ हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष जगीर मोर, समाजसेवी सुनहरा गुजर, हल्का पिहोवा प्रधान रोशन शर्मा , जिला प्रभारी सुरेंद्र शर्मा , सतबीर सिंह , संजू सहित अन्य श्रद्धालु भी दरबार में उपस्थित रहे। सभी ने पंच धूनी के समक्ष नतमस्तक होकर पूजा-अर्चना की और दरबार की दिव्यता का अनुभव किया। इस अवसर पर पवन गुप्ता ने कहा कि गाय भारतीय संस्कृति की आत्मा है और उसे राष्ट्रीय गौ माता का दर्जा दिया जाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे इस पवित्र उद्देश्य के लिए निरंतर संघर्ष करते रहेंगे और जन-जन को इसके लिए जागरूक करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वे जग ज्योति दरबार के साथ मिलकर सनातन धर्म, संस्कृति और परंपराओं की रक्षा व प्रचार-प्रसार के लिए सक्रिय भूमिका निभाएंगे। पवन गुप्ता ने महंत राजेंद्र पुरी जी द्वारा समाज को दिए जा रहे आध्यात्मिक मार्गदर्शन की सराहना की और इसे आज के युग में अत्यंत आवश्यक बताया। दरबार परिसर में इस दौरान भक्ति भाव से ओतप्रोत वातावरण रहा, जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। सभी अतिथियों का परंपरागत ढंग से स्वागत किया गया और समापन पर प्रसाद वितरण कर आगामी तपस्या कार्यक्रमों में भागीदारी का आमंत्रण भी दिया गया।
Tags
कुरुक्षेत्र