डी ए वी पब्लिक स्कूल सेक्टर 3 में आयोजित एन एस एस शिविर के प्रतिभागियों ने डॉ कुकरेजा से सीखी योग की ए बी सी

ब्यूरो चीफ राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि 
कुरुक्षेत्र,
डी ए वी पब्लिक स्कूल सेक्टर 3 के प्रांगण में आयोजित एन एस एस शिविर में प्रतिभागियों ने हरियाणा योग के सदस्य एवम भारतीय योग संस्थान के हरियाणा प्रान्त के पूर्व संगठन मन्त्री डॉ मनीश कुकरेजा को हरित क्रांति का प्रतीक पौधा देकर सम्मानित किया । डॉ कुकरेजा ने खेल खेल में अंग्रेजी भाषा के वर्णों यथा ए बी सी की सहायता से (चित्रों के एनीमेशन, संगीत व कविता से निर्मित) योग के 26 शब्दों यथा आसन, चक्र, ईगल पोज (गरुड़ासन) , फाइव सेंसिज, ज्ञान मुद्रा, हास्य योग, जल नेति, कपाल भाती, लोटस पोज (पद्मासन), मन्त्र, नौलि, ओ३म, पतंजलि, ऋषि, स्वाध्याय,त्राटक, उपनिषद, वेद, व्हील पोज (चक्रासन), 
यम आदि के बारे में सैद्धान्तिक व क्रियात्मक दोनो प्रकार का ज्ञान अर्जित किया । एन एस एस संयोजिका डॉ मीनाक्षी कौशिक व योग के अध्यापक राजेश कुमार ने मुख्य वक्ता का अभिनंदन एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यालय की प्रिंसिपल गीतिका जसूजा ने डॉ कुकरेजा से अपील की कि भविष्य में वे समय समय पर विद्यालय में आकर बच्चों का मार्गदर्शन करते रहें। इससे पहले भी इस प्रकार के अनेकों शिविरों में डॉ कुकरेजा इस प्रकार योग का प्रचार व प्रसार नियमित रूप से करते रहते हैं। डॉ मनीश कुकरेजा ने विद्यालय की प्रिंसिपल महोदया को प्रस्तावित किया कि वे इस विषय को उत्तर क्षेत्र की डी ए वी प्रबंधन समिति के समक्ष प्रस्तुत कर उनके द्वारा संचालित सभी विद्यालयों के योग शिक्षकों को खेल खेल में योग विषय पर प्रशिक्षण देने की योजना पर शीघ्र क्रियान्वन करें जिसको प्रिंसिपल महोदया ने सहर्ष स्वीकार किया तथा आश्वासन दिया कि वह पूर्ण मनोयोग से इस पर अपनी ऊर्जा लगाकर शीघ्र अति शीघ्र कार्यान्वन करने में पूर्ण सहयोग देंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post