हरियाणा एनसीबी की कुरुक्षेत्र यूनिट ने 210 ग्राम अवैध नशीले पदार्थ अफीम सहित दो नशा तस्करों को दबोचा

 थाना शहर पेहवाजिला कुरुक्षेत्र में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मध्यम मात्रा का मुकदमा दर्ज।

अभीषेक पूर्णिमा 

पिहोवा, 28 जून: हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के अभियान में एक और सफलता मिली है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कुरुक्षेत्र यूनिट ने 210 ग्राम अवैध अफीम के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ब्यूरो के महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह के दिशा-निर्देशों और प्रदेशभर में चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियानों के तहत की गई। 


एनसीबी के कुरुक्षेत्र यूनिट प्रभारी निरीक्षक ऋषीपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा के नेतृत्व और उप पुलिस अधीक्षक श्री जगबीर सिंह के निर्देशन में की गई। उप निरीक्षक राजेश कुमार द्वारा अपनी टीम के साथ थाना शहर पेहवा क्षेत्र में नाका लगाया गया थाजब उन्हें गुप्त सूचना मिली कि दो तस्कर राम नाटक क्लबपेहवा के पास अवैध अफीम की बिक्री कर रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने राम नाटक क्लब के पास दबिश दी और मौके से दो तस्करों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नसीब उर्फ टींडू पुत्र महावीर (निवासी वार्ड नंबर 11, सोरगिर बस्तीपेहवा) और अश्विनी मसीह उर्फ गोरा पुत्र प्रकाश मसीह (निवासी गांव संडोलीहाल गऊ चरानपेहवा) के रूप में हुई है। यूनिट के पुलिस प्रवक्ता ने बताया की आरोपियों के खिलाफ थाना शहर पेहवाजिला कुरुक्षेत्र में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 18C, 61 और 85 के तहत मध्यम मात्रा (Intermediate Quantity) का मुकदमा दर्ज किया गया है। केस की आगामी जांच अब जिला पुलिसथाना शहर पेहवा को सौंपी गई है। आगे आमजन से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि यदि आपको कहीं भी नशे से संबंधित गतिविधि की जानकारी होतो भारत सरकार के टोल फ्री नंबर 1933, शिकायत पोर्टल MANAS (www.ncbmanas.gov.inया हरियाणा एनसीबी के टोल फ्री नंबर  पर निःसंकोच सूचना देंताकि नशा तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके।



Post a Comment

Previous Post Next Post