ब्यूरो चीफ राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि
पिहोवा 17 अप्रैल -
उपमंडल अधिकारी नागरिक कपिल कुमार ने कहा कि रबी के सीजन में फसल अवशेषों में आग लगाने वाले के खिलाफ सीधी एफआईआर दर्ज की जाएगी। इस एफआईआर के साथ फसल अवशेषों में आग लगाने पर 5 हजार से लेकर 30 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया जाएगा।
एसडीएम कपिल कुमार ने कहा कि रबी के सीजन में फसल अवशेषों में एक भी आगजनी की घटना सामने न आए, प्रशासन लक्ष्य लेकर कार्य कर रहा है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरी योजना तैयार की गई है। इस योजना के तहत बीडीपीओ सुनिश्चित करेेंगे कि हर ग्राम पंचायत सुपर सीडर मशीन खरीदे और क्लस्टर लेवल पर बेलन की मशीने खरीदे। उन्होंने कहा कि अगर किसानों को मशीनें उपलब्ध होगी तो आग लगाने की घटनाओं में निश्चित रूप से कमी आएगी। सभी अधिकारी उन गांवों पर ज्यादा निगरानी रखेंगे जिन गांवों मेंं पिछले सालों में फसल अवशेषों में आग लगाने के ज्यादा मामलें सामने आए थे। उन्होंने कहा कि फसल अवशेषों में आग न केवल भूमि अपितु पशु, पक्षी, पेड़-पौधे, मानव जीवन पर प्रतिकूल असल डालती है।
उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार जो भी व्यक्ति फसल अवशेषों में आग लगाएगा उन लोगों के खिलाफ अब सीधा एफआईआर दर्ज की जाएगी। प्रशासन द्वारा फसल अवशेषों में आग लगाने वालों के खिलाफ एफआईआर के साथ-साथ जुर्माना भी किया जाएगा। सरकार के आदेशानुसार 2 एकड़ तक फसल अवशेषों में आग लगाने पर 5 हजार रुपए, 2 से 5 एकड़ फसल अवशेषों में आग लगाने पर 10 हजार रुपए और 5 एकड़ से ज्यादा फसल अवशेषों में आग लगाने पर 30 हजार रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीडीपीओ की तरफ से हर ग्राम पंचायत में समय रहते मुनियादी करवाकर लोगों को फसल अवशेषों में आग न लगाने के प्रति जागरूक किया जाए। इसके लिए हर गांव में टीम का भी गठन किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी प्रति वर्ष की भांति अपने-अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च का आयोजन करेंगे एवं आईईसी की गतिविधियों का आयोजन करके किसानों को जागरुक करेंगे।
एसडीएम ने कहा कि फसल अवशेषों में आग न लगे इस विषय को लेकर फ्लाईंग स्क्वायड टीमों का गठन किया जाएगा। यह टीमें सुबह से लेकर रात्रि तक फील्ड में रहकर काम करेंगी। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सुपर सीडर मशीन की कीमत 2 लाख 50 हजार रुपए है, इसमें से 50 प्रतिशत की सबसिडी सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसी तरह बेलर की कीमत करीब 15 लाख रुपए है, इस पर भी 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी। एसडीएम ने किसानों से अपील की कि वे अपनी फसलों के अवशेषों को न जलाएं ताकि भारी जुर्माने को भुगतने की नौबत किसानों पर न आए। सरकार की स्कीमों का लाभ उठाएं तथा अपनी आमदनी में वृद्घि करें। इस मौके पर बीडीपीओ अंकित पुनिया, उपमंडल कृषि अधिकारी डा. मनीष वत्स, खंड कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार सहित विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
उठान कार्य में तेज गति लाने की है आवश्यकता
एसडीएम कपिल कुमार ने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि गेंहू के उठान कार्य को तेज गति से करवाना सुनिश्चित करें। इस मामलें में जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। किसानों और व्यापारियों की सुविधा के लिए गेहूं के उठान कार्य में अभी और तेजी लाने की जरूरत है। जब एजेंसियां तेज गति के साथ लिफ्टिंग का कार्य करेंगी तब मंडियों में खरीद कार्य सुचारू रूप से चल सकेगा और किसान भी अपनी फसल को और तेज गति के साथ मंडियों में ला सकेंगे। उन्होंने किसान रेस्ट हाऊस में ट्रक युनियन के प्रतिनिधियों की एक बैठक बुलाकर उन्हें गेहूं के उठान कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को विशेष हिदायत दी कि व्यापारियों और किसानों की सुविधा के लिए मंडी परिसर में पर्याप्त बिजली, पानी, सफाई व्यवस्था व अन्य मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदने के लिए व्यवस्था और प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। ऐसे में किसान सहभागी बनते हुए खरीद प्रक्रिया में अपना योगदान दें। बैठक में मार्केट कमेटी सचिव चंद्र सिंह सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।
Tags
पिहोवा