ब्यूरो चीफ राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि
कुरुक्षेत्र/पिहोवा,
पिहोवा की केशव विहार कॉलोनी में मोबाइल टावर लगाए जाने की योजना को लेकर स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश है। कॉलोनीवासियों ने इस योजना का विरोध करते हुए एसडीएम महोदय को एक ज्ञापन सौंपा और आग्रह किया कि इस टावर की स्थापना को तत्काल प्रभाव से रोका जाए। ज्ञापन में कॉलोनी के लोगों ने स्पष्ट किया है कि मोबाइल टावर से निकलने वाला रेडिएशन उनके स्वास्थ्य के लिए खतरा बन सकता है। उन्होंने बताया कि पहले ही कॉलोनी में कई लोग सिरदर्द, हृदय रोग और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं, और टावर लगने से यह स्थिति और खराब हो सकती है। कॉलोनीवासियों ने यह भी बताया कि इससे पहले भी ऐसी कोशिश हो चुकी है, लेकिन जनता के विरोध के कारण उसे रोक दिया गया था। अब दोबारा इस प्रक्रिया को शुरू किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में तनाव और चिंता का माहौल है। ज्ञापन पर कई स्थानीय निवासियों के हस्ताक्षर व मोबाइल नंबर दर्ज हैं, जो इस सामूहिक विरोध को दर्शाते हैं। निवासियों ने एसडीएम से मांग की है कि जनहित को प्राथमिकता देते हुए इस टावर की स्थापना पर रोक लगाई जाए।
Tags
पिहोवा