विद्यार्थी जीवन में नैतिक मूल्यों का अहम योगदान:-महेश कुमार

राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि 
पिहोवा,

पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धूलगढ़ गुलडेहरा में  राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के छठे दिन की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना लक्ष्य गीत के साथ हुई इसके बाद एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी ने स्वयंसेवकों को योगासन तथा प्राणायाम करवाया। गणित  के प्राध्यापक डॉक्टर महेश कुमार जी ने सेवकों को विद्यार्थी जीवन में नैतिक मूल्यों के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। स्वयंसेवकों को श्रमदान तथा चाय पान के बाद डॉ कपिल देव जी ने स्वच्छता से संबंधित विभिन्न बीमारियां उनके प्रकार और उनकी रोकथाम के विषय में   बहुत ही अच्छी जानकारी प्रदान । उन्होंने बताया कि अगर स्वच्छता को दैनिक जीवन में अपने तो कहीं बीमारियों से हम अपना बचाव कर सकते हैं|इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री संदीप कुमार पत्रकार विकास राणा पत्रकार मनजीत सिंह रोहित बागड़ी श्री सतपाल जी श्री रमेश कुमार श्री विवेक पोलस्तय तथा रोहित शर्मा जी आदि प्राध्यापक गण उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post