पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धूलगढ़ गुलडेहरा में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के पांचवें दिन की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना लक्ष्य गीत के साथ हुई


राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि 
पिहोवा,
पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धूलगढ़ गुलडेहरा में  राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के पांचवें दिन की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना लक्ष्य गीत के साथ हुई इसके बाद एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी ने स्वयंसेवकों को योगासन तथा प्राणायाम करवाया।
 बायोलॉजी के प्राध्यापक डॉक्टर कपिल देव जी ने सेवकों को प्राणायाम की सुदर्शन क्रिया को करवाया। स्वयंसेवकों को श्रमदान तथा चाय पान के बाद डॉ कपिल देव जी ने दांतों की विभिन्न बीमारियां उनके प्रकार और उनकी रोकथाम के विषय में  को बहुत ही अच्छी जानकारी प्रदान की गई जिससे उनके दांत स्वस्थ और मजबूत बने रहें क्योंकि स्वस्थ और मजबूत दांत हमारी सुंदरता का और बढ़ा देते हैं।
 उन्होंने बताया कि अगर दांतों की सही तरीके से देखभाल की जाए तो आजीवन हमारे दांत स्वस्थ बने रह सकते हैं इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री संदीप कुमार श्री सतपाल जी श्री महेश जी तथा रोहित शर्मा जी आदि प्राध्यापक गण उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post