शिव हिंदुस्तान हरियाणा अध्यक्ष जगीर मोर ने कहा पिहोवा मेले में सुरक्षा व्यवस्था की और रखा जाए विशेष ध्यान


राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि 
पिहोवा, 21 मार्च –
 शिव सेना हिंदुस्तान हरियाणा अध्यक्ष जगीर मोर ने आगामी चैत्र चौदस मेले के आयोजन को लेकर सभी प्रशासनिक अधिकारियों को कहा कि मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सभी प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए। जगीर मोर ने सफाई व्यवस्था की ओर विशेष ध्यान देने की बात कही उन्होंने कहा कि स्वच्छ पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं और यातायात प्रबंधन की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने स्थानीय ब्राह्मण समाज से भी अपील की कि पूजा-पाठ की सभी प्रक्रियाएं नियमपूर्वक संपन्न करवाई जाएं और किसी भी बाहरी हस्तक्षेप से बचा जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post