पिहोवा,22दिसम्बर (संजय वर्मा )
अक्षरा पब्लिक स्कूल में आज रोटरी क्लब पिहोवा और लायंस क्लब पिहोवा के बीच में एक रोमांचक चैरिटेबल क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम नगर उपायुक्त अमन कुमार ने रिबन काटकर इस आयोजन का शुभारंभ किया। रोटरी क्लब ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। इस असामान्य पिच पर रोटरी क्लब की पहली दो-तीन विकेट जल्दी गिर जाने पर क्लब दबाव में आ गया, लेकिन एक तरफ एडवोकेट कर्ण चावला ने एक छोर थामे रखा और स्कोर को धीरे-धीरे आगे बढ़ाते गए।
इसके बाद कप्तान गौरव बंसल ने तीन छक्कों से स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया,लेकिन एक छोर पर विकटो का लगातार पतन होता रहा। अंत में प्रवीण पुरी ने छक्का मार कर स्कोर को 14 ओवर में 60 रन तक पहुंचाया। जवाब में लायंस क्लब पिहोवा की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। शुरुआती विकटो के पतन से लायंस क्लब दबाव में आ गया और एक समय ऐसा लगने लगा की मैच एक तरफा रोटरी क्लब की झोली में आ गयाहैं, लेकिन यहां पर संदीप गर्ग ने विक्टो के गिरने का सिलसिला रोका और स्कोर को आगे बढ़ाया। लेकिन जब उनका विकेट गिर गया तो मैच लगभग रोटरी क्लब की पकड़ में आ गया, लेकिन अंत में पार्षद जयपाल कौशिक और लायंस क्लब के प्रधान शाश्वत चक्रपाणी ने मैच को रोमांचक मोड़ पर ला दिया और अंतिम ओवर की अंतिम बॉल पर जयपाल कौशिक ने चौका मारकर मैच रोटरी क्लब के हाथों से छीन कर दो विकेट से विजय प्राप्त की। मैच के उपरांत भाजपा नेता रामधारी शर्मा और नगर पालिका अध्यक्ष आशीष चक्रपाणी ने विजेता टीम को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। गौरव बंसल को उनके अद्वितीय प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के प्रधान दीपक बावेजा और लायंस क्लब के प्रधान शाश्वत चक्रपाणी ने संयुक्त रूप से पिहोवा के नीरज कुमार को ऑल ओवर इंडिया में साइकलिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर 5100 की राशि देकर प्रोत्साहित किया और उसके साथ ही रोटरी क्लब द्वारा बलवीर सिंह को श्रवण शक्ति बढ़ाने की मशीन दान स्वरूप दी गई। अक्षरा पब्लिक स्कूल के पदाधिकारी को दोनों क्लबो की तरफ से तुलसी के पौधे उपहार स्वरूप दिए गए। बाद में सभी सदस्यों ने लजीज भोजन का आनंद लिया। इस तरह से एक यादगार चैरिटेबल मैच समाप्त हुआ।