डी.ए.वी. कॉलेज, पेहवा में यौन उत्पीड़न पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोज

डी.ए.वी. कॉलेज, पेहवा में यौन उत्पीड़न पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि 
पिहोवा,


डी.ए.वी. कॉलेज, पेहवा में आंतरिक शिकायत समिति के सौजन्य से बुधवार को यौन उत्पीड़न पर जागरूकता कार्यक्रम के तहत एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. उषा मुरार, पूर्व संस्कृत प्राध्यापिका, ने शिरकत की और छात्रों को यौन उत्पीड़न के बारे में जागरूक किया।

डॉ. उषा मुरार ने अपने व्याख्यान में कहा कि समाज की प्रगति के लिए महिला सम्मान और सुरक्षा बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज नारी अपनी मेहनत के बलबूते हर क्षेत्र में अपने अस्तित्व का एहसास करवा चुकी है, लेकिन अभी भी समाज में यौन उत्पीड़न जैसी घटनाएं होती हैं जो किसी भी समाज, बिरादरी, संस्था के लिए शर्मनाक है।

कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. सुरेंद्र शर्मा ने डॉ. उषा मुरार का स्वागत किया और छात्रों को जागरूक होने की नसीहत दी। कमेटी की अध्यक्ष प्रो. दीप किरण ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ इंचार्ज डॉ. सुमन सिरोही, एनएसएस से डॉ. दीपिका, खेलकूद विभाग से डॉ. अशोक ने छात्रों को जागरुक करते हुए अपने विचार सांझा किए। इस अवसर पर मंच संचालन समिति कन्वीनर डॉ. गुरप्रीत कौर ने किया। समिति सदस्य डॉ. सुनीता ने भी अपने विचार रखे। प्रोग्राम का समापन डॉ. सुदीप कुमार, समिति सदस्य के धन्यवाद संदेश द्वारा हुआ।

इस अवसर पर रमनप्रीत कौर, गुरमीत कौर, हरमनप्रीत सिंह ने कविताओं के माध्यम से अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम में 84 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post