श्री दक्षिण मुखी प्राचीन हनुमान मंदिर में संरक्षक प्रेम कुमार शर्मा के सानिध्य में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव

राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि 
कुरुक्षेत्र 

श्री दक्षिण मुखी प्राचीन हनुमान मंदिर में संरक्षक प्रेम कुमार शर्मा के सानिध्य में धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर भक्तों की बड़ी संख्या ने भाग लिया और मंदिर परिसर को भक्तिमय वातावरण से भर दिया।

हनुमान जन्मोत्सव के तहत विशेष आयोजन के रूप में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने एकजुट होकर भगवान हनुमान की स्तुति की। भक्तों ने भक्ति भाव से सुंदरकांड का पाठ किया, जिससे वातावरण में एक विशेष आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ।पाठ के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया।

मंदिर के मुख्य पुजारी डॉ हिमांशु शर्मा ने सभी भक्तों का धन्यवाद किया और इस अवसर पर सभी को आशीर्वाद देने के लिए विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया, जिससे सभी भक्तों में प्रसन्नता का भाव देखने को मिला।

इस उत्सव ने सभी उपस्थित भक्तों के दिलों में भगवान हनुमान के प्रति श्रद्धा और भक्ति को और भी बढ़ाया। मंदिर समिति ने आगामी आयोजनों के लिए सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया और सबको पुनः आमंत्रित किया।

इस अवसर पर मुख्य तौर पर शैलेश वत्स, मन्नत, सारांश, माणिक शर्मा, लाल चंद व बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थिति रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post