डी.ए.वी. कॉलेज पेहवा में "लोकतन्त्र में चुनाव आयोग के कार्य" विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई

डी.ए.वी. कॉलेज पेहवा में "लोकतन्त्र में चुनाव आयोग के कार्य" विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई


राजेश वर्मा।
पिहोवा 

डी.ए.वी. कॉलेज, पेहवा में तीन दिवसीय निबंध प्रतियोगिता के दूसरे दिन छात्रों ने बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाई। निबंध का विषय "लोकतंत्र में चुनाव आयोग के कार्य" रखा गया। इसमें महाविद्यालय के लगभग 60 छात्रों ने आज भागीदारी निभाई। यह प्रतियोगिता "एसोसिएशन ऑफ पॉलिटिकल साइंस" के छात्रों के द्वारा "राजनीति विज्ञान विभाग" के अध्यक्ष डॉ. सुदीप कुमार के मार्गदर्शन में करवाई गई। प्रतियोगिता से पहले छात्रों द्वारा सर्वसम्मति से चुनी गई उप प्रधान गुरमीत कौर ने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में सभी को भागीदारी निभाने के लिए आह्वान किया। राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष व एसोसिएशन ऑफ पॉलिटिकल साइंस के संयोजक डॉ. सुदीप कुमार ने बताया कि हमारे महाविद्यालय के सभी छात्र - छात्रा सभी गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाते हैं तथा अपने साथी छात्रों व समाज को जागरूक करने हेतु सदैव ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं । इनका लक्ष्य समाज को एक सही दिशा प्रदान करना है। इस अवसर पर प्रो. नितिशा ने सभी छात्रों को आशीर्वाद देते हुए भविष्य में ऐसी गतिविधियां करते रहने के लिए प्रेरित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post