राजेश वर्मा। विलेज ईरा
पिहोवा,
पिहोवा बचाओ मंच की आज मुख्य मीटिंग किसान रेस्ट हाउस पिहोवा में संपन्न हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में पिहोवा बचाओ मंच के प्रमुख कार्यकर्ता मुकेश पूरी, गौरव कुमार, राजेश चहल, संदीप गोयल, अमर भारत सरपंच मुस्तापुर, निर्मल जखवाला, एडवोकेट नरेंद्र संधोला, मोहित राणा, विनीत गोयल, शमशेर शेरी, राजबीर नंबरदार थाना, जागीर मोर आदि उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान पिहोवा बचाओ मंच के सदस्यों ने पिहोवा हल्के की प्रमुख समस्याओं को जोर-शोर से उठाया। इन समस्याओं में जल आपूर्ति, सड़क की खराब स्थिति, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी जैसी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। मंच के सदस्यों ने कहा कि इन मुद्दों का समाधान किए बिना क्षेत्र का विकास संभव नहीं है।
आज की पत्रकार वार्ता के माध्यम से पिहोवा बचाओ मंच के सदस्यों ने सभी राजनीतिक पार्टियों से आग्रह किया कि इस विधानसभा चुनाव में केवल स्थानीय उम्मीदवार को ही चुनाव मैदान में उतारा जाए। मंच के सदस्यों का मानना है कि एक स्थानीय उम्मीदवार ही क्षेत्र की समस्याओं को भली-भांति समझ सकता है और उनका समाधान कर सकता है।
मुकेश पूरी ने अपने संबोधन में कहा, "हमारा मुख्य उद्देश्य पिहोवा का समग्र विकास है। हमें अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुलझाने के लिए एकजुट होना होगा। एक स्थानीय उम्मीदवार ही हमारे मुद्दों को विधानसभा में सही तरीके से उठा सकता है।"
गौरव कुमार ने कहा, "पिहोवा बचाओ मंच का गठन इस उद्देश्य से किया गया है कि हम अपने क्षेत्र की समस्याओं को हल करने के लिए एक मंच पर आ सकें। हम सभी राजनीतिक पार्टियों से यह मांग करते हैं कि वे इस बार के विधानसभा चुनाव में एक स्थानीय उम्मीदवार को ही टिकट दें।"
संदीप गोयल ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, "पिहोवा बचाओ मंच का समर्थन किसी विशेष राजनीतिक पार्टी के प्रति नहीं है, बल्कि हम चाहते हैं कि क्षेत्र का विकास हो और यहां की जनता की समस्याओं का समाधान हो। इसके लिए एक स्थानीय उम्मीदवार ही सबसे उपयुक्त विकल्प है।"
इस अवसर पर एडवोकेट नरेंद्र संधोला, मोहित राणा, विनीत गोयल, शमशेर शेरी, राजबीर नंबरदार थाना, जागीर मोर आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए और मंच के उद्देश्यों का समर्थन किया।
पिहोवा बचाओ मंच की यह बैठक सफल रही और मंच के सदस्यों ने आशा व्यक्त की कि उनकी मांगों को राजनीतिक पार्टियों द्वारा गंभीरता से लिया जाएगा और पिहोवा हल्के की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
Tags
राजनीति