राजेश वर्मा ।
पिहोवा,
शुक्रवार को डीएवी कॉलेज में विज्ञान संकाय द्वारा युवाओं में मानसिक स्वास्थ्य और सकारात्मकता को प्रोत्साहित करने के लिए क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न वैज्ञानिक सिद्धांतों पर आधारित क्रीड़ाओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजिका एवं विज्ञान संकाय प्रभारी प्रो दीप किरण ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो गुरिंदर मक्कड़ की अध्यक्ष्ता में आयोजित इस समारोह में विज्ञान संकाय के तीनों वर्षों की कक्षाओं के छात्रों की सक्रिय भागीदारी रही। इस अवसर पर छात्रों को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य ने युवाओं से मानसिक और शारीरिक रूप से सक्षम होने का आह्वान किया। उन्होंने युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए कॉलेज द्वारा किए गए सृजनात्मक कार्यों का भी उल्लेख किया। इस आयोजन के अन्तर्गत छात्रों ने 400 और 100 मीटर दौड़, तीन टंगी दौड़, मटका दौड़, लेमन रेस, रस्सा कशी प्रतियोगिता, खोखो, पिट्ठू , पतंग प्रतियोगिता, बोरी दौड़, बाधा दौड़ प्रतियोगिताओं में भाग लिया। विजेता छात्रों को कार्यक्रम के अंत में प्रमाण पत्र और उपलब्धि चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बीएससी तृतीय वर्ष की खुशप्रीत को सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी और इसी कक्षा के मोहित को लड़कों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किए जाने पर प्राचार्य और कार्यक्रम संयोजिका द्वारा शील्ड देकर सम्मनित किया गया। इस अवसर पर डॉ सुरेन्द्र शर्मा, डॉ सुमन सिरोही, डॉ गुरप्रीत कौर, डॉ सुनीता चहल, प्रो मनोज कुमार, डॉ अशोक दहिया, डॉ दिपिका,श्री अनिल मिगलानी, प्रो आदित्य, प्रो सुलेखा, प्रो सोनम, प्रो मनु, श्रीमती अंजु, प्रो प्रीति, प्रो अनीता, प्रो अजय, प्रो इश्प्रीत, डॉ रविंद्र कुमार, प्रो अनु शर्मा, प्रो सुखबीर, श्री कृष्ण देव, श्री रामप्रताप, श्री रामफल और संजीव उपस्थित रहे। मंच संचालन डॉ प्रवीण कुमार ने किया तो प्रो अंकित ने निर्णायक मंडल में अहम भूमिका निभाई।