राइस मिलर्स एसोसिएशन के उपप्रधान जनकराज सिंगला के प्रतिष्ठान पर पहुंचे हैफेड चेयरमैन
राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि,
पिहोवा,
हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत ने कहा कि 2014 से अब तक के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को ऊंचे मुकाम तक पहुंचाया है। देश में आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्तिकरण हुआ है। जिसका लाभ व्यापारी वर्ग को भी हुआ है। कैलाश भगत राइस मिलर्स एसोसिएशन के उपप्रधान जनकराज सिंगला के प्रतिष्ठान पर व्यापारियों से बात कर रहे थे। कैलाश भगत कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में किसानों को उनकी फसलों के उचित दाम मिलने के साथ भावांतर भरपाई, बीमा आदि सुरक्षा मिली। व्यापारियों के उत्थान के लिए सरकार द्वारा कई काम किए गए।
इस दौरान उपप्रधान जनक राज सिंगला ने कैलाश भगत के समक्ष राइस मिलर्स व अनाज मंडी व्यापारियों की समस्याएं रखी। उन्होंने बताया कि अधिकारी जानबूझ कर राइस मिलर्स को परेशान करते हैं। पीवी, नो स्पेश, बकाया भुगतान, मिलिंग चार्ज, फोर्टीफाइड लगभग सभी मामलों में व्यापारियों को अधिकारियों द्वारा तंग किया जाता है। कैलाश भगत ने भरोसा दिलाया कि वे हर वक्त व्यापारियों के साथ हैं और उनकी हर समस्या का हल प्राथमिकता से करवाएंगे।