स्कूल शिक्षा विभाग ,पंचकूला, हरियाणा व विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला के तत्वाधान में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पिहोवा के प्रांगण में खंड स्तरीय कानूनी साक्षरता प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन

राजेश वर्मा।
पिहोवा,

स्कूल शिक्षा विभाग ,पंचकूला, हरियाणा व विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला के तत्वाधान में आज दिनांक 01-02- 2024 को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पिहोवा के प्रांगण में खंड स्तरीय कानूनी साक्षरता प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया I कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय खंड शिक्षा अधिकारी ,श्री वीरेंद्र गर्ग जी ने की व समस्त कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुशीला गुप्ता माननीया प्राचार्या , राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पिहोवा ने किया व कार्यक्रम के संयोजक श्री नरेश कुमार शर्मा ,प्रवक्ता अर्थशास्त्र रहे I इस कार्यक्रम में कुल 10 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया I स्लोगन प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल से चक्षु प्रथम रहा, कुलविंदर एस आई एस अकादमी की द्वितीय स्थान पर रही और दिया रानी GSSS भेरियi की छात्रा तीसरे स्थान पर रही Iऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता में अंजली GGSSS Pehowa स्कूल का प्रथमरही I हरबंश GMSSSS THANA स्कूल से द्वितीय स्थान पर रहा और अनु GSSS GUMTHALA GARHU की तीसरी पोजीशन पर रही I प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में GSSS BAKHLI की टीम प्रथम रही डीएवी स्कूल की द्वितीय स्थान पर रही GSSS मुर्त्जापुर की तीसरे स्थान पर I डिबेट प्रतियोगिता में GSSS मुर्त्जापुर की टीम प्रथम स्थान पर GGSSS पिहोवा की टीम दूसरे स्थान पर GSSS GUMTHALA GARHU स्कूल की टीम तीसरे स्थान पर रही कविता वाचन में मुर्तजापुर स्कूल की टीम फर्स्ट डीएवी स्कूल की टीम सेकंड और GSSS BODHNI स्कूल की टीम जो तीसरे स्थान पर रही I SKIT प्रतियोगिता में GGSSS पिहोवा की टीम प्रथम रही मॉडल स्कूल थाना की टीम द्वितीय स्थान तीसरे स्थान पर GSSS DHOOLGARH GULDHERA की टीम रही I DOCUMENTARY प्रतियोगिता में मुर्तजापुर स्कूल की विशाखा प्रथम, द्वितीय सचिन GSSS PEHOWA ,GSSS BAKHLI से पिंकी तीसरे स्थान पर रही I भाषण प्रतियोगिता में मनप्रीत कौर मुर्तजापुर स्कूल की प्रथम स्थान पर रही खुशपिंदर कौर एस आई एस एकेडमी पिहोवा की सेकंड स्थान पर रही रूपम चावला डीएवी स्कूल का तीसरे स्थान पर रही I पीपीटी प्रतियोगिता में GSSS मुर्त्जापुर की सिमरनजीत कौर प्रथम स्थान पर ,ईसा GGSSS पिहोवा से द्वितीय स्थान पर रही प्रीतिमा GSSS BAKHLI की तीसरे स्थान पर रही I निम्बध राइटिंग प्रतियोगिता में रमनदीप कौर एस आई एस एकेडमी की प्रथम रही कोमल GSSS BHETARI की द्वितीय स्थान पर रही और अंजलि GSSS DHOOLGARH GULDHERA से तीसरे स्थान पर रही Iइस पूरे कार्यक्रम में श्रीमती कविता शर्मा , श्रीमती मेघा गुप्ता ,श्री बलबीर सिंह जी, श्रीमती कुलवीर कौर ,श्री सुरजीत सिंह जी , व पेहोवा खंड लीगल लिटरेसी की टीम मौजूद रही I

Post a Comment

Previous Post Next Post