राजेश वर्मा।
पिहोवा,
दिनांक 7 जनवरी 2024 को पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धूलगढ़ गुलडेहरा में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का आज रंगारंग समापन हुआ। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री ओमप्रकाश जी मुख्य अतिथि रहे इनके अतिरिक्त अंग्रेजी के प्राध्यापक श्री सतपाल जी और बायोलॉजी के प्राध्यापक प्राध्यापक श्री कपिल देव जी भी मौजूद रहे। मनीष कुमार लड़कों में और लड़कियों में ज्योति तथा निकिता बेस्ट वॉलिंटियर घोषित किए गए। कार्यक्रम अधिकारी श्री संदीप कुमार ने सभी स्वयंसेवकों को सात दिवसीय शिविर के सफल आयोजन पर बधाई दी और और कहा कि सभी स्वयंसेवकों ने ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक कार्य का परिचय दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने भी सभी स्वयंसेवकों के कार्य और अनुशासन की प्रशंसा की और कहा कि हम ईमानदारी और अनुशासन के पद पर चलकर ही जीवन में आगे उन्नति कर सकते हैं तथा सफलता को प्राप्त कर सकते हैं।