कुरुक्षेत्र के राघव सहरावत बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट


ब्यूरो चीफ राजेश वर्मा।
कुरुक्षेत्र

भारतीय सेना अकादमी देहरादून में गत दिवस 343 युवा ऑफिसर लेफ्टिनेंट के रूप में भारतीय सेना को मिले हैं। इनमें कुरुक्षेत्र के राघव सहरावत को सेना में लेफ्टिनेंट बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। राघव ने अपनी दसवीं की परीक्षा मिलेनियम स्कूल से पास की जबकि बारहवीं की परीक्षा गुरुकुल कुरुक्षेत्र से उत्तीर्ण की। राघव शहर के डॉ. रामनिवास आर्य कॉलेज में संस्कृत के एसोसिएट प्रोफेसर के सुपुत्र हैं। राघव की मां डॉ. संतोष शाहाबाद मारकंडा गल्र्स कॉलेज में ललित कला विभाग की अध्यक्षा के रूप में कार्यरत हैं। राघव ने 2019 में एनडीए की परीक्षा पास की और एनडीए पूना से अपनी ट्रेनिंग नवंबर 2022 में संपन्न की। उसके पश्चात उन्होंने आई.एम.ए. देहरादून में एक साल की कडी ट्रेनिंग के पश्चात गत दिवस आयोजित परेड में उनको लेफ्टिनेंट की उपाधि प्रदान की गई। उनको मैकेनॉईज्ड इन्फैंटरी में प्रथम नियुक्ति मिली है। इस अवसर पर राघव का सेक्टर 5 में धूमधाम के साथ स्वागत किया गया। इसके लिए सैफरॉन होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सैंकड़ों लोगों ने राघव सहरावत को बधाई दी। इस अवसर पर भव्य हरियाणवी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर डॉ. जगदीश गुप्ता प्राचार्य आर्य कॉलेज पानीपत, डॉ. रामनिवास, डॉ. महासिंह पूनिया, डॉ. जगमेन्द्र, डॉ. रणपाल कुलपति चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जीन्द, डॉ. राजेश, एस.एच.ओ. कुलदीप सिंह, डॉ. सुभाष, डॉ. संदीप कंदवाल सहित सैंकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।  

Post a Comment

Previous Post Next Post