>>>>भाविप द्वारा लगाए कैंप में 72 यूनिट ब्लड एकत्रित, निर्धन लोगों को कंबल भी बांटे
ब्यूरो चीफ राजेश वर्मा,विलेज ईरा।
पिहोवा, 17 दिसंबर।
आज भारत विकास परिषद भवन जे पी कॉलोनी में एचडीएफसी बैंक कैथल के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। नोबल ब्लड बैंक अंबाला रोड कैथल की टीम ने आकर के रक्त एकत्रित करने में सहयोग दिया। लगभग 72 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया सभी रक्तदाताओं को याद करके तौर पर सर्टिफिकेट के साथ मोमेंटो अंकित पपनेजा मेमोरियल फंड की ओर से दिए गए। कैंप में बैंक की ओर से कमलकांत गोयल, अजय वर्मा जी ने अपना सहयोग दिया। इस अवसर पर निर्धन वर्ग के लोगों को भी सर्दियों से बचने के लिए कंबल बांटे गए। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष ज्ञान भूषण पपनेजा ने कहा कि खून में आयरन की अधिक मात्रा ब्लड वेसल्स को ब्लॉक कर देती हैं। जिसकी वजह से हार्ट अटैक की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में ब्लड डोनेट करने से शरीर से एक्स्ट्रा आयरन रिलीज होता है और आपको स्वस्थ रहने में मदद मिलती है। पपनेजा ने कहा कि रक्तदान करना शारीरिक स्वास्थ्य के लिए जितना महत्वपूर्ण है उतना ही यह मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होता है। नियमित रूप से रक्तदान करना एक प्रकार का सामाजिक कार्य है। ऐसे में किसी की जान बचाने या मुश्किल वक्त में किसी के काम आने से रक्तदान करने से आपको अंदर से खुशी महसूस होती है। इस अवसर पर परिषद सचिव राकेश खुराना,प्रैस सचिव देव पूणर््िामा व सतीश छाबड़ा, कोषाध्यक्ष चंद्रगुप्त मंगला, पूर्व अध्यक्ष मेघराज गर्ग ,प्रकाश वर्मा, वेद प्रकाश, अजय रोहिल्ला, सतीश छाबड़ा, निपुण गर्ग, बलविंदर सैनी, मनसा राम सहित अनेक गण्यमान्यजन उपस्थित थे।
भाविप द्वारा लगाए गए कैंप में रक्तदाताओं को सम्मानित करते व निर्धन लोगों को कंबल वितरित करते परिषद के सदस्यगण।