एक ही छत के नीचे मिल रहा है लोगों को कई सुविधाओं का लाभ:-सोनू राम

राजेश वर्मा।
पिहोवा ,7 जुलाई 

         उपमंडल अधिकारी नागरिक सोनू राम ने कहा कि उपमंडल पिहोवा में सरकार की जन कल्याणकारी सुविधाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए खंड स्तरीय शिविर लगाए गए। शुक्रवार को उपमंडल पिहोवा में शिविर आयोजित करके लोगों को विभिन्न प्रकार की सरकारी सुविधाओं का मौके पर लाभ दिया गया। गांव इसाक के ग्राम सचिवालय में आयोजित शिविर में कई लोगों ने अपने दस्तावेज बनवाए तथा शिविर का लाभ उठाया।
एसडीएम सोनू राम ने कहा कि शुक्रवार को गांव इसाहक में आमजन की अलग-अलग समस्याओं को लेकर विभिन्न विभागों द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आमजन के लिए चिरायु कार्ड, राशन कार्ड, निरोगी योजना, परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था विधवा एवं विकलांग पेंशन तथा अन्य वेलफेयर स्कीम का लाभ दिया गया। उन्होंने कहा कि इस शिविर को आयोजित करने का उद्देश्य यह है कि कोई भी व्यक्ति शिविर में पहुंचकर अपने कार्ड में हुई त्रुटि को ठीक करवाने के साथ-साथ नया आवेदन भी कर सकते हैं। एसडीएम ने कहा कि उक्त शिविर में बाखली, नीमवाला, ककराला, ककराली, रामगढ़ रोड, सयौंसर, कराह साहब, गढीं लागरी व अन्य आस-पास के गांव के लोगों ने पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाया। गांव इसाहक के सरपंच बलविंद्र सिंह ने बताया कि इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग से आए स्वास्थ्य कर्मियों ने आए हुए सभी व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त क्रीड डिपार्टमेंट द्वारा परिवार पहचान पत्र की समस्याओं का निवारण किया गया। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड की समस्याओं का निवारण किया। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना व अन्य योजनाओं के बारे अवगत करवाया। इसके अतिरिक्त वृद्धावस्था, विधवा एवं विकलांग पेंशन जैसी सभी समस्याओं का समाधान मौके पर किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य मंत्री संदीप सिंह ने विभिन्न स्थानों पर ऐसे शिविर लगाने की घोषणा की है ताकि लोगों को अपने दस्तावेजों के लिए जगह-जगह न घूमना पड़े। सभी पात्र व्यक्तियों तक सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचना अनिवार्य है।

Post a Comment

Previous Post Next Post