भारी बरसात के बावजूद लोगों में रक्तदान के प्रति दिखा उत्साह:--भारत विकास परिषद

✓✓✓✓40 लोगों ने किया रक्तदान
-भाविप ने रक्तदाताओं को बैज, 
✓✓✓सर्टीफिकेट व शील्ड भेंट कर किया सम्मानित 
राजेश वर्मा।
पिहोवा, 9 जुलाई
 भारत विकास परिषद के तत्वाधान में सर्व समाज कल्याण सेवा समिति एवं एचडीएफ सी बैंक शाखा कैथल के सहयोग से जे.पी. कॉलोनी स्थित भारत विकास परिषद भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। भारी बरसात के बावजूद लोगों ने शिविर में पहुंचकर मानवता के हित में रक्तदान कर उत्साह दिखाया। शिविर का शुभारंभ भाविप के अध्यक्ष ज्ञान भूषण पपनेजा ने संस्था के सभी सदस्यों के साथ मिलकर माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। ज्ञान भूषण पपनेजा ने कहा कि रक्तदान महादान है जिससे किसी भी व्यक्ति की अनमोल जिंदगी बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को मानवता के नाते रक्तदान अवश्य करना चाहिए जिससे कि हम किसी की बहुमूल्य जिन्दगी को बचा सकें। रक्तदान करने से मनुष्य के शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है बल्कि शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है। शिविर में समाजसेवी विशाल चावला, प्रधान ज्ञानभूषण पपनेजा, अभिषेक पूणर््िामा सहित लगभग 40 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर के अंत में भाविप, सर्व समाज कल्याण समिति के सदस्यों ने रक्तदाताओं को बैज, सर्टीफिकेट व शील्ड भेंट कर किया सम्मानित किया। इस अवसर पर एचडीएफसी बैक शाखा कैथल के मैनेजर कमलकांत, अनीश गांधी, अजय वर्मा, वेद प्रकाश, देव पूणर््िामा,ख्सतीश छाबड़ा,चंद्रप्रकाश वर्मा, निपुण गर्ग, चंद्रगुप्त मंगला, संजीव, नवीन गर्ग, मेघराज गर्ग, अजय रोहिल्ला, सर्व समाज कल्याण सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर सैनी, कर्मबीर, रिषीपाल गोलन, जसबीर सिंह सहित अनेक गण्यमान्य लोग मौजूद रहे। 
पिहोवा। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को सर्टीफिकेट व शील्ड भेंट करते भाविप प्रधान अन्य गण्यमान्यजन व रक्तदान करते रक्तदाता

Post a Comment

Previous Post Next Post