राजेश वर्मा।
पिहोवा ,15 जुलाई
स्वास्थ्य विभाग पिहोवा के उप सिविल सर्जन डॉ संदीप अग्रवाल व उप सिविल सर्जन डा जगमिंदर मलिक की देखरेख में पिहोवा के विभिन्न गांवों व शहरी क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावित लोगों को जरूरी स्वास्थ्य सेवाए मुहैया करवाने के पहले मीटिंग की गई। इस अवसर पर दिशा निर्देश देते हुए डॉ संदीप अग्रवाल ने बताया कि पिहोवा के ठसका मीराजी, चनालहेड़ी, नैसी, जलबेहड़ा, टबरा, कराह साहिब, कुपिया प्लॉट, बाखली प्लॉट, दीवाना और शहर के बाहरी क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें सभी क्षेत्रों में जरूरी दवाइयां और ओआरएस के पैकेट मुहैया करवा रही है। रैपिड फीवर मास सर्वे द्वारा सभी तरह के वेक्टर जनित रोगों के नियंत्रण की जागरूकता के लिए किया जा रहा है। जिसमे सभी बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुरुष, महिला व आशा वर्कर भाग लेंगे। इस सर्वे में लोगों को मलेरिया, डेंगू, जापानी बुखार, चिकनगुनिया आदि रोगों के रोकथाम एवं बचाव के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को आमजन को घर-घर जाकर जागरूक करने के दिशा-निर्देश दिए। घरों के विजिट के दौरान कूलर, टंकी, पानी की होदी व छतों पर पड़े खाली टायरों की जांच करने के बारे में कहा गया। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं जिनकी डिलीवरी नजदीक है उनको समय रहते सीएचसी पिहोवा में पहुंचाया जाएगा। गंभीर और लंबी बीमारी के मरीजों को पहचान करके उन्हें दवाइयां उपलब्ध करवाने बारे निर्देश दिए गए। इस अवसर पर डॉ नमिता, डॉ नवदीप, डॉ अरुण गोत्रा, डॉ कशिश व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।