पिहोवा-पटियाला रोड पर बरसात के कारण तेज गति से पानी आने पर सुरक्षा की दृष्टि से किया बंद:--सोनू राम


आमजन की सुविधा के लिए वाया चीका रोड से किया गया आवाजाही का प्रबंध, बरसात के पानी से प्रभावित क्षेत्रों में मुहैया करवाई जा रही है सभी सुविधाएं
राजेश वर्मा।
पिहोवा, 11 जुलाई 

उपमंडल अधिकारी नागरिक सोनू राम ने कहा कि आमजन की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पटियाला-पिहोवा रोड को बंद करवा दिया गया है। जब तक सडक़ से पानी उतर नहीं जाता, तब तक यह रोड बंद रहेगा।
एसडीएम सोनू राम ने कहा कि मंगलवार को टांगरी पुल में दरार आने के कारण पिहोवा-पटियाला रोड पर सडक़ों पर पानी भर गया है, जिसके कारण आवाजाही में बाधा आ गई है। उन्होंने कहा कि जान-माल की हानि से बचने के लिए पिहोवा-पटियाला रोड को तुरंत प्रभाव से बंद करवा दिया गया है। आमजन के लिए आने-जाने का रास्ता वाया चीका रोड निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि उपमंडल पिहोवा में प्रशासन आस-पास के सभी गांवों में सहायता के लिए दिन-रात कार्य कर रहा है। जहां कहीं भी गांवों में लोगों को समस्या आ रही है, वहां तुरंत प्रभाव से अधिकारी व कर्मचारी पहुंचकर लोगों की सहायता कर रहे हैं।
उन्होंने कहा की उपमंडल पिहोवा के आस-पास के सभी गांवों में हर प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। जहां कहीं भी बरसात का पानी पहुंचने की आशंका दिखती है, वहां पर तुरंत प्रभाव से उसे रोकने हेतु टीम को पहुंचाया जा रहा है। अभी तक वर्षा के कारण जलभराव से कोई भी क्षेत्र प्रभावित नहीं हुआ है। एसडीएम सोनू राम ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग संयम बनाए रखें तथा अपने-अपने घरों में रहें। बहुत आवश्यक कार्य होने की स्थिति में ही घरों से बाहर जाएं। सभी लोग प्रशासन का सहयोग करें तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एकजुट होकर कार्य करें। जलभराव इलाकों के लिए टीमों का गठन किया है तथा अलग-अलग क्षेत्रों के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post