बीबीपुर में एक ऐसा परिवार जो खड़ा है गुमनामी की डगर पर, जिसे चाहिए शीघ्र से शीघ्र आर्थिक सहायता

राजेश वर्मा।
पिहोवा,22 जून

बीबीपुर में एक ऐसा परिवार जो आज अन्न के दाने दाने के लिए मोहताज हो चुका है तख़दीश करने पर पता लगा कि भतेरी देवी पत्नी करण सिंह जोकि बीबीपुर गवर्नमेंट हाई स्कूल के पास रहने वाले हैं एक ऐसे मकान में रहने को मजबूर हैं जिसकी छत कभी भी बारिश के कारण गिर सकती है परिवार में दो छोटे बच्चे हैं इनके पिता करण सिंह के कार्य करते हुए पीठ पर सफेदा गिरने के कारण उनकी रीड की हड्डी टूट गई जिससे वह कार्य करने में समर्थ नहीं रहे , बिना बिजली के परिवार गुजारा कर रहा है भारी बारिश में मकान में बारिश का पानी व सांप आ जाते हैं हमारा प्रशासन से अनुरोध है कि इस परिवार की आर्थिक सहायता शीघ्र से शीघ्र की जाए ताकि परिवार भी समाज में अच्छा जीवन यापन करने के मौलिक अधिकार का फायदा उठा सकें देश का भविष्य बनने वाले बच्चों का सही से लालन-पालन हो सके। इनका मोबाइल न० 7206742477 है।

Post a Comment

Previous Post Next Post