विश्व मलेरिया दिवस पर मलेरिया से बचाव के लिए किया गया लोगों को जागरूक:डा. ललित कल्सन


पिहोवा 25 अप्रैल
 उपमंडल पिहोवा में मलेरिया मुक्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग पिहोवा द्वारा दिन-रात अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लगातार उपमंडल पिहोवा को मलेरिया मुक्त बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। इसी संदर्भ में मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहोवा में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहोवा के प्रवर चिकित्सा अधिकारी डा. ललित कल्सन ने बताया कि उपमंडल पिहोवा के सभी एमपीएचडब्ल्यू, एएनएम, आशा वर्कर, पंच, सरपंचों की बैठक ली गई तथा उन्हें मलेरिया, डेंगू तथा चिकनगुनिया से बचाव व इलाज के बारे में विस्तृत जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि मलेरिया रोग एनाफलि मच्छरों के काटने से फैलता है। इन रोगों से बचने के लिए बचाव है कि मच्छरों को पनपने न दें। मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए कहीं पर भी पानी एकत्रित नहीं होना चाहिए। कूलर, टंकी, होदी, छत पर पड़े टायर, प्लास्टिक के खाली डिब्बों में काफी समय से पानी एकत्रित रह जाता है, जिससे यह मच्छर पनपता है।
उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि अपने घर में पड़े ऐसे सभी सामान को साफ रखते रहेंं, जिसमें पानी एकत्रित होता हो। पूरी बाजू के कपड़े पहनें, बाहर सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें तथा कहीं पर भी गंदगी एकत्रित न होने दें। उन्होंने कहा कि खड़े हुए पानी में लार्वा खत्म करने के लिए पानी में काला तेल, मिट्टी का तेल इत्यादि डालें ताकि मच्छर उत्पन्न न हो सकें। उन्होंने कहा कि कोरोना का असर अभी भी है। इसलिए सभी लोग मास्क का प्रयोग करें तथा उचित दूरी व हाथों को सेनेटाइज करते रहें। इस बैठक में डा. नवदीप, डा. यादवेंद्र, डा. संग्राम सिंह, डा. गुरप्रीत सिंह, राजेश कुमार, महेश कुमार हेल्थ इंस्पेक्टर, सुनीता एलएचवी, सभी एमपीएचडी व एएनएम तथा आशा वर्कर के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post