100 से अधिक भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर मास्क जरूरी:सोनू राम

राजेश वर्मा।
पिहोवा ,25 अप्रैल 

उपमंडल अधिकारी नागरिक सोनू राम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी की ओर से आदेश जारी किए गए, जिसके तहत हरियाणा में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सरकार ने ये फैसला लिया है। बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर जारी पत्र में हरियाणा में जहां 100 से अधिक की भीड़ होती है वहां और सरकारी कार्यालयों व मॉल आदि भीड़भाड़ वाले स्थलों पर मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है।
एसडीएम सोनू राम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी की ओर से हरियाणा के सभी उपायुक्त और जिला सिविल सर्जनों को आदेश जारी किए गए हैं। इन आदेशों में हरियाणा में कोरोना के बढ़ते केसों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के सभी स्वास्थ्य कर्मियों को भी बूस्टर डोज लेने के आदेश दिए गए हैं। वहीं जहां 100 से अधिक लोग एकत्र होते हैं, वहां मास्क अनिवार्य किया गया है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर घबराने की जरुरत नहीं है। आमजन को केवल सतर्कता बरतने की जरूरत है। मास्क पहनना, हाथों को सेनेटाइज करना व उचित दूरी से कोरोना से बचा जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post