इस्माइलाबाद 27 अप्रैल
हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि इस्माइलाबाद की सभी गलियों और सीवरेज का काम जल्द शुरू किया जाएगा। कुछ गलियों के टेंडर हो चुके हैं और कुछ के जल्द जारी कर दिए जाएंगे। इसके लिए प्रक्रिया तेज कर दी गई है। खेल मंत्री इस्माईलाबाद में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे।
उन्होंने नगरपालिका सचिव अंकुश पराशर से सभी चल रहे निर्माण कार्यों की फीडबैक ली और निर्देश दिए कि काम की गुणवत्ता और समय सीमा का पूरा ध्यान रखा जाए। पालिका सचिव ने बताया कि करोड़ों रुपए के टेंडर जारी करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। शेष को जल्द पूरा कर लिया जाएगा। खेल मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर निर्देश दिए कि खंबों व तारों आदि को दुरुस्त करके गर्मी के सीजन में निर्बाध बिजली सप्लाई दी जाए ताकि लोगों को परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि इस्माइलाबाद व झांसा को विकास कार्यों में पिहोवा शहर सम्मान तवज्जो दी जाएगी। पिछले दिनों हुई स्थापना दिवस रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस्माइलाबाद में पशु अस्पताल सहित कई बड़ी घोषणाएं की हैं। इस्माईलाबाद बाईपास पर कम्युनिटी सेंटर लगभग बनकर तैयार हो चुका है। कार्यक्रमों के दौरान दर्जनों महिलाओं ने खेल मंत्री संदीप सिंह के नेतृत्व में भाजपा का दामन थामा। इस मौके पर मंडल प्रधान चिरंजीव गर्ग, वीरेंद्र शर्मा नैसी, हरदेव हांडा, प्रह्लाद भगत शर्मा, विकास शर्मा, अश्वनी शर्मा, गुरप्रीत पंजरथ, पुनीत बंसल, डिंपल शर्मा, संदीप धीमान, दिनेश गुप्ता, अक्षित सिंगला सतीश गाबा, सतीश कौशल, आर्यन धीमान, जय भगवान शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।