334.14 लाख से होगा पिहोवा हलके की कई ग्रामीण सड़कों का नवीनीकरण, पंडित जय भगवान शर्मा डीडी ने किया उद्घाटन


अभिषेक पूर्णिमा

पिहोवा। भाजपा नेता जय भगवान शर्मा डीडी ने कहा कि किसी भी देश की तरक्की के लिए सड़क शिक्षा और संचार के साधनों का होना बहुत जरूरी है। इसी लक्ष्य पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में देश भर में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। जो विकसित भारत के संकल्प में नींव का पत्थर साबित होगा। जय भगवान शर्मा सड़कों के नवीनीकरण कार्य के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने 334.14 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़कों के नवीनीकरण कार्य का उद्घाटन किया। गांव रामगढ़ से बिछिया की सड़क का कार्य 117. 23 लाख, रामगढ़ रोड से पहाड़पुर माइनर बस्ती तक 71.46 लाख, कराह साहिब से अधोया तक 205.76 लाख, चीका रीड से कराह साहिब 11.88 लाख, चीका रोड से शाहपुर जोड़ा साहिब 54.83 लाख, चीका रोड से सतोड़ा 53.52 लाख, गुमथलागढू से डेरा फतेह सिंह 46.87 लाख व धनीरामपुरा अरुणाय बिलोचपुरा पर 73.55 लाख रुपए का बजट खर्च होगा।इस मौके पर उनके साथ डॉ. अवनीत वड़ैच, परमजीत सिंह चट्ठा, जेपी मेहला रामगढ़ रोड, सुखबीर सैनी, पंडित शंभूदत गौतम अरुणाय, सोनू सुरमी, डायरेक्टर पवन शर्मा, राकेश पुरोहित, प्रदीप सरपंच झिंवरेड़ी, बजीर दीवाना, जस्सी मोहनपुर, गुरतेज अरनैचा, रिचिक कौशिक सहित कई विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post