बिजड़पुर स्थित जग ज्योति नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में चौथे दिन हुआ महारुद्राभिषेक


पंचकूला व बराड़ा से विशेष यजमान हुए शामिल

राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि 
बिजडपुर,

शाहाबाद मारकण्डा के गांव बिजड़पुर स्थित जग ज्योति नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में सावन मास के चौथे दिन भव्य महारुद्राभिषेक का आयोजन विधिवत रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंदिर परिसर शिव भक्ति और आस्था से गूंज उठा। प्रातःकाल से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, सभी ने दूध, दही, घृत, शहद, गंगाजल, बेलपत्र और पुष्पों से भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। पूरे वातावरण में “ॐ नमः शिवाय” और वैदिक मंत्रों की दिव्यता ने अद्भुत आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया।

आज के मुख्य यजमान के रूप में डी.डी. शर्मा, वंदना शर्मा व अर्णव शर्मा (पंचकूला) तथा मंजीत सिंह (बराड़ा) विशेष रूप से शामिल हुए। इन श्रद्धालुओं ने परिवार सहित भगवान शिव की पूजा-अर्चना में भाग लेकर अपने जीवन की शांति, सुख-समृद्धि और आध्यात्मिक उन्नति की कामना की।

महंत राजेंद्र पुरी जी महाराज के नेतृत्व में संपन्न इस धार्मिक अनुष्ठान में ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण और रुद्रपाठ के साथ शिव की आराधना करवाई गई। आयोजन के उपरांत सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर समिति द्वारा पेयजल, भंडारा और बैठने की उचित व्यवस्था की गई थी। दूर-दूर से आए भक्तों ने इस भव्य आयोजन में भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित किया और सावन मास के इस पुण्य पर्व को श्रद्धा और भक्ति से मनाया। इस उत्सव के दौरान परविंदर कौर , कुनाल, गौरव , अंकुश , सुमित , लाभ सिंह , मेवा सिंह, जगीर मोर , सुनहरा सहित अन्य भक्तजन मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post