नवीन जिंदल फाउंडेशन की टीम ने जुरासी कलां में फ्री हेल्थ कैंप लगाकर जांचा 58 लोगों का स्वास्थ्य


अभिषेक पूर्णिमा/राजेश वर्मा 

पिहोवा, 5 जुलाई। लोगों तक निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के उद्देश्य से सांसद नवीन जिंदल की ओर से चलाई गई मेडिकल वैन शुक्रवार को गांव जुरासी कलां में पहुंची। इन दोनों गांवों में डॉ. प्रमोद के नेतृत्व में टीम ने ग्रामीणों का चेकअप करने के बाद उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई।  50 लोगों को दवा देने के साथ 8 मरीजों लैब टेस्ट किए गए। कुल  58 लोगों तक निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाया गया। यशस्वी योजना से संबंधित कई आवेदन शिविर में पहुंचे। इस अवसर पर सरपंच जरनैल सिंह ने कहा कि सांसद नवीन जिंदल जो बात कहते हैं उसे पूरा करके दिखाते हैं। सांसद चुने जाने के तुरंत बाद उन्होंने अपने संकल्प पत्र का वादा पूरा करते हुए निशुल्क मेडिकल वैन सेवा शुरू की। बेटियों के लिए 2100 रुपये की कन्यादान योजना, यशस्वी छात्रवृत्ति योजना, अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्किल केंद्र ऐसे बहुत से उदाहरण हैं। जिन्हें सांसद नवीन जिंदल ने एक वर्ष में ही पूरा कर दिया। सांसद कार्यालय के प्रभारी धर्मवीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2047 तक विकसित भारत बनाने का जो संकल्प लेकर चल रहे हैं। उसमें सांसद नवीन जिंदल ने 2035 तक लक्ष्य प्राप्ति का जिम्मा उठाया है। सांसद नवीन जिंदल का प्रयास है कि 2035 तक कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र शिक्षा, चिकित्सा, विकास एवं रोजगार में अव्वल रहकर प्रधानमंत्री मोदी के विजन में सहयोगी बने। इस अवसर पर  सरपंच जरनैल सिंह, सतबीर सैनी, पज्जा राम, मदनलाल, सिंगा राम पंच, सतबीर पंच, नरेश सैनी पंच, नंबरदार जरनैल सिंह, कर्मवीर सैनी, अनिल सैनी, रघबीर सिंह पंच आदि ने गांव में शिविर आयोजित करने पर सांसद नवीन जिंदल का आभार व्यक्त किया।



Post a Comment

Previous Post Next Post