पिहोवा में नशा विरोधी मुहिम के तहत पहलवान रविंद्र तोमर की मुलाकात शिव सेना हिंदुस्तान के हरियाणा अध्यक्ष जगीर मोर से, बुग्गी यात्रा को मिला समर्थन


राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि 
पिहोवा, 
हरियाणा के जींद जिले के ऐंचरा कलां गांव के रहने वाले पहलवान रविंद्र तोमर, जो नशे के खिलाफ जनजागृति फैलाने के लिए एक अनूठी पैदल बुग्गी यात्रा पर निकले हैं, हाल ही में अपनी इस यात्रा के तहत पिहोवा पहुंचे, जहां उन्होंने शिव सेना हिंदुस्तान के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष जगीर मोर से मुलाकात की और अपने अभियान के उद्देश्यों पर चर्चा की। रविंद्र तोमर, जिन्होंने समाज में नशे के बढ़ते प्रचलन को रोकने के लिए बैलों के बजाय खुद को बुग्गी में जोतकर यात्रा करने का संकल्प लिया है, को पिहोवा में स्थानीय लोगों और विभिन्न संगठनों से समर्थन मिल रहा है। जगीर मोर ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह मुहिम समाज में एक बड़ा बदलाव ला सकती है और युवाओं को नशे की लत से दूर रखने में सहायक साबित होगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी ओर से इस जागरूकता अभियान को पूरा सहयोग दिया जाएगा और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इस मुहिम से जोड़ा जाएगा, ताकि समाज को नशा मुक्त बनाया जा सके। इस दौरान पिहोवा के गणमान्य लोगों और सामाजिक संगठनों ने भी रविंद्र तोमर के इस साहसिक कदम की सराहना की और उनके साथ चलने का संकल्प लिया। पहलवान रविंद्र तोमर ने कहा कि जब तक समाज से नशे का पूर्ण नाश नहीं हो जाता, तब तक उनकी यह यात्रा जारी रहेगी, और वह हरियाणा के बाद उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी इसी तरह की यात्राएं निकालकर युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे। पिहोवा में पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया, जहां स्थानीय लोगों ने उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं और उनकी इस अनूठी पहल को सराहा। उन्होंने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य केवल नशा विरोधी जागरूकता फैलाना ही नहीं, बल्कि युवाओं को सही मार्गदर्शन देना और उन्हें खेल तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना भी है, ताकि वे नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर अपने भविष्य को संवार सकें।

Post a Comment

Previous Post Next Post